न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद एनडीए और इंडिया गठबंधन के बैठकों का दौरा जारी है. कल यानी 9 जून को नरेंद्र मोदी फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगें. 7 जून को एनडीए ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा किया. जिसके बाद राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए 9 जून की शाम आमंत्रित किया है.
इधर, दिल्ली में आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है जिसमें तमाम निवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गाधी भी शामिल होने के लिए पहुंच चुके है. बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग सांसदों द्वारा की जा रही है. बैठक में शामिल अधिकांश सांसदों ने अपनी आवाज उठाते हुए मांग की है कि इस बार राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी जाए.
आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के बाद देश के सबसे बड़ा विपक्षी पार्टी कांग्रेस ही है और इसके नाते आधिकारिक तौर पर प्रतिपक्ष नेता का दर्जा कांग्रेस नेता को ही मिलेगा. लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत हासिल की है. सबसे बड़े विपक्षी दल के पास नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए कम से कम कुल सीटों की संख्या 10% यानी कि 55 सीटों का होना अनिवार्य है. चुनाव के नतीजों के बाद अब इस पद के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है और इसके लिए पार्टी के भीतर से आवाजें भी उठ रही है. कि नेता प्रतिक्ष की कमान राहुल गांधी को ही संभालनी चाहिए.