सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: पतरातु पीटीपीएस स्थित बड़कागांव विधानसभा विधायक आवासीय कार्यालय में एनडीए गठबंधन की चुनाव प्रबंधन सह संचालन समिति एवं मंडल समीक्षा बैठक का आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीन मेहता और संचालन भाजपा युवा नेता सह मुखिया किशोर महतो ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और भीम राव अंबेडकर जी के तस्वीर पर पुष्पर्पण सह दीपप्रज्जवल्लन कर किया गया सह अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. तत्पश्चात कार्यक्रम में पूरे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से आए एनडीए कार्यकर्ताओं को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. बड़कागांव विधानसभा चुनाव संचालन समिति के संयोजक राधेश्याम अग्रवाल जी ने कहा कि क्षेत्र में कमल का खिलना जो समाप्त हो गया था वह कमल एनडीए के जुझारू कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से फिर से खिल गया है अब बारी है इस कमल को सींचने की. बड़कागांव विधानसभा चुनाव प्रभारी कृष्लय तिवारी ने कहा कि जो जोश और उमंग मुझे बड़कागांव के कार्यकर्ताओं में दिखी वह मुझे कही नही दिखी इसका परिणाम है की हमलोग अच्छे मार्जिन से क्षेत्र में विजई हुए.
मौके पर बड़कागांव विधानसभा विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि यह जीत कोई व्यक्तिगत जीत नहीं, यह जीत बड़कागांव विधानसभा के जनता की जीत हैं. क्षेत्र की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है वह विश्वास व्यर्थ नहीं जाएगा. क्षेत्र के समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता होगी. क्षेत्र के विस्थापन की समस्या पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. कार्यक्रम में संविधान निर्माता आदरणीय भीम राव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर माननीय विधायक सह अतिथियों द्वारा उनके तस्वीर पर पुष्पअर्पित कर उन्हें याद भी किया गया.
कार्यक्रम में भाजपा रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीन मेहता, वरिष्ठ नेता सह आवास प्राप्त डी.एस.पी मुकुटधारी महतो, भाजपा रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, हजारीबाग जिला मंत्री जय नारायण प्रसाद, जिला मंत्री रामगढ़ संजीव बाबला, सह संयोजक बड़कागांव विधानसभा प्रीतम साव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज गुप्ता, आजसू प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो, सचिव विश्वरंजन सिन्हा, पूर्व मुखिया राहुल रंजन, चंदन श्रीवास्तव, रंजित तिवारी, धीरज चौधरी, गणेश करमाली, लक्ष्मीकांत महतो, जानकी मुंडा,बादल कुमार, अमिता सोनी, लक्ष्मी देवी, खुसबू देवी, रिंकू देवी, सपना देवी, राकेश विश्वकर्मा, कमलेश राम, मेवालाल यादव, विनोद सिन्हा, गोपाल महतो, सहित बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के घटक दलों के प्रत्येक प्रखंड, मंडल के अध्यक्ष सह शक्ति केंद्र के प्रभारी एवं सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.