न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंसान की मांग कभी भी पूरी नहीं की जा सकती है. वह उतने में कभी खुश नहीं रहता, जितना उसके पास पहले से मौजूद हो. ऐसे में हम अगर लुक्स की बात करें तो तकरीबन हर इंसान को दूसरे के लुक्स ज्यादा पसंद आते है. ऐसे में कई सारे लोग अपने मनपसंदीदा लुक्स पाने के लिए बहुत सी चीज़ें करते है. लेकिन कई बार उनका यह फैसला उसके लिए बहुत बुरा साबित हो जाता है. एक महिला की कहानी सामने आ रही है, जहां वह अपने बर्थ मार्क्स और अपने चेहरे के दाग-धब्बों से बहुत परेशान थी. ऐसे में उस महिला ने अपनी सुन्दरता बढ़ाने के लिए लेज़र ट्रीटमेंट का सहारा लिया. लेकिन उसके इस फैसले का अंजाम इतना बुरा होगा उसे इस बात की उम्मीद भी नहीं थी. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, चीन के तियानजिन में रहने वाली लियु नाम की महिला के साथ बहुत बुरा हादसा हुआ है. उस महिला ने बताया कि उसके पति को उसके बर्थ मार्क्स और चेहरे के दाग-धब्बों से बहुत परेशानी थी. ऐसे में उस महिला ने इनसे छुटकारा पाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट का सहारा लिया. इस लेजर ट्रीटमेंट पर उस महिला ने Jinmen Dermatology Hospital में तकरीबन 12 लाख रुपये खर्च कर डाले. महिला की मां ने कहा कि उसे इस ट्रीटमेंट के कारण बहुत परेशानी हुई थी. वह दर्दनाक दर्द और एनेस्थीसिया के जरिए परेशानी महसूस कर रही थी.
ट्रीटमेंट ने ले ली जान
लियु अपने ट्रीटमेंट के आखिरी सेशन के लिए 21 अक्टूबर को अस्पताल गई थी. डॉक्टरों ने उसे एनेस्थेटिक क्रीम लगाई थी. इसे लगाने के बाद उसे बेहोशी महसूस होने लगी. इसके बाद डॉक्टरों ने उसके चेहरे से जल्दी-जल्दी क्रीम हटाई और उसे तुरंत अस्पताल में एडमिट किया.अस्पताल में महिला 10 दिनों तक थी. इसके बाद उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार उस महिला के मौत का कारण ज्यादा एनेस्थीसिया था. लेकिन उसकी मौत की फोरेंसिक रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. हालांकि इस मामले में अस्पताल वालों ने कहा है कि अगर उस महीले के मौत में उनकी भूमिका निकलती है तो वह इस मामले की पूरी जिम्मेदारी लेंगे. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस मामले में कहा कि सेहत के ऊपर कभी सुंदरता नहीं हो सकती है.