न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रक्षा बंधन का त्योहार भाई- बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन भाई की कलाई पर बहने रक्षा सूत्र यानि राखी बांधती है. साथ ही भाई की लंबी आयु की कामना भी करती है. साल भर इस त्योहार का भाई- बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है. तो आइये जानते है इस साल रक्षा बंधन का त्योहार कब मनाया जाएगा.
कब है रक्षा बंधन
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. बता दें कि इस साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि की 18 अगस्त की देर रात 3 बजकर 4 मिनट से शुरू हो रही है. जिसका समापन 19 अगस्त की देर रात 11 बजकर 55 मिनट पर होगा. ऐसे में ये त्योहार 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा.
शुभ मुहूर्त
बता दें कि भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए. इस दिन भद्राकाल 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगा. ऐसे में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01.30 बजे से रात 09.08 बजे तक रहने वाला है.
1. पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ के साथ भद्राकाल की शुरुआत.
2. 19 अगस्त 2024 को दोपहर 1:30 पर भद्राकाल की समाप्ति.
3. 19 अगस्त को प्रातः 10:53 से दोपहर 12:37 तक भद्रा मुख
4. 19 अगस्त को प्रातः 09:51 से प्रातः 10:53 तक भद्रा पूंछ