विकास कुमार/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सह बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कृष्णकांत कनवाड़िया के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद अनुमंडलीय कर्पूरी मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि हुसैनाबाद में आपसी एकता को तोड़ने वाले तत्वों को क्षेत्र की सम्मानित जनता सबक सिखाने का काम करेगी. शांति व सौहार्द पसंद इस क्षेत्र में आग लगाने की जरूरत नहीं है.
आगे उन्होंने कहा कि जो हमेशा से ही भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबे रहे हैं, वे अब भ्रष्टाचार मिटाने की बात कर रहे हैं. इस बार ऐसे लोगों को क्षेत्र की जनता क्षेत्र से भगाने का कार्य करेगी. आगे उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र की सम्मानित जनता विकास के मुद्दे पर बसपा को वोट देने का पूरा मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हुए हैं और उनको जिताने के लिए काम करने में जुट गए हैं. मौके पर जाकिर अली उर्फ राज अली, रूपा देवी, अक्षय मेहता, पुनीत अंबेडकर, पीयूष सुमन, गुरु प्रसाद समेत सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित थे.