हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के बीच प्रेम सौहार्द स्थापित रखने की परंपरा ही हमारी विरासत है-सुभाष
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर विशुनपुर, आश्रम रोड, झुमरीतिलैया स्थित राजद प्रधान कार्यालय सह राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव के आवास पर मकर संक्रांति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह जिप चेयरमैन रामधन यादव ने की. कार्यक्रम में राजद के कोडरमा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के अलावे चतरा के राजद प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधू रश्मि प्रकाश, पुत्र मुकेश भोक्ता के अलावे जिप सदस्य महादेव राम, जिप सदस्य शांति प्रिया, जेएमएम नेता श्यामदेव यादव, कांग्रेस नेता अनवारुल हक़, सीपीएम जिला सचिव असीम सरकार, रमेश प्रजापति, सीपीआई जिला मंत्री प्रकाश रजक समेत महागठबंधन के वरीय नेताओ ने मुख्य रूप से शामिल हुए.
राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने जनता मालिकों और अतिथियों के बीच दही-तिलकूट के अलावे अन्य व्यंजन परोसा. मकर संक्रांति कार्यक्रम में जिले भर के सम्मानित लोगों के अलावे विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी और व्यवसायियों ने शिरकत किया और दही-तिलकूट का लुत्फ़ उठाया. राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व सामाजिक एकता, समृद्धि और भाईचारगी का त्योहार है. उन्होंने कहा की मकर संक्रांति समाज को जोड़ने और उत्साह,उमंग में वृद्धि लाने को प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार का असली आंनद जनता मालिकों के बीच रहकर सेवा करना है. जनता मालिकों के स्नेह, प्यार और आशीर्वाद से बढ़कर कुछ भी नही है. सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के बीच प्रेम सौहार्द स्थापित रखने की परंपरा ही हमारी विरासत है. सामाजिक एकता बनाये रखने, गरीब-गुरबों के हक़ अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था.
राजद मानव सेवा के साथ सामाजिक स्तर पर भी परंपरा और पर्व-त्योहार का अस्तित्व बरकरार रखेगी. राजद प्रदेश महिला की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रश्मि प्रकाश ने कहा कि चतरा-कोडरमा राजद का गढ़ रहा है, इन दोनों विधानसभा में राजद को राजनीतिक कामयाबी नही मिली. लेकिन चतरा और कोडरमा में सेवा भाव से जनता मालिको की सेवा बदस्तूर जारी है. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है, उनके उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी. साथ ही आनेवाले दिनों में महिलाओं को एकता के बंधन में संगठित करने के लिए हरसंभव कोशिश करूंगी. उन्होंने राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव को अभिभावक के रूप में मार्गदर्शन देते रहने की अपील की.
मौके पर कंचन यादव,डॉ जावेद अख्तर, महावीर यादव, प्रमुख विजय सिंह, संतोष यादव, अज्जू सिंह, समाजसेवी, वीरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, विजय यादव, सरफुद्दीन अंसारी, महेश यादव, रमेश कुमार सिंह, दीपक यादव, मो मोजहिर, रघुनाथ दास, घनश्याम तुरी, रामबचन यादव, पप्पू यादव, किशोरी यादव, बिनोद यादव, जैकी यादव, मनीष यादव, पंकज सूर्यवंशी के अलावे चतरा के अशोक दांगी, भोली साव, जोगेंद्र यादव,मन्नान खान,विनय यादव, अशोक यादव,क्षतेसर यादव, सुबोध पासवान,भुनेश्वर दांगी समेत जिलेभर के जनता मालिक उपस्थित थे.