सन्तोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: सरायकेला खरसावां जिला साइकलिंग एसोसिएशन के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा जानकारी मिली कि हमारे सरायकेला खरसावां जिले के राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में सरायकेला खरसावां जिला के कुल 20 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. जिसमें कैंप के लिए 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिसमें तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं. जिसमें अंदर 14 बालिका वर्ग में बावली हांसदा जो की UMS गौरांगकोचा स्कूल की नियमित छात्रा है एवं अंदर 14 बालक वर्ग में महाकाल नारायण सीजुई UMS खरसावां स्कूल की छात्र है एवं अंडर 19 वर्ग में सुखमति गुंडुवा जो की KGVB कस्तूरबा कुचाई की नियमित छात्र है. आज हमारे सरायकेला खरसावां जिला का लिए गौरवपूर्ण बात है आज बिना किसी इक्विपमेंट के यह बच्चे यह कारनामा कर चुके हैं. झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. इस कार्य के लिए सरायकेला जिले के आयुक्त रवि रंजन शुक्ला, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, एवं सरायकेला खरसावां जिला साइकलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उदय चटर्जी, जेंट्स सेक्रेटरी चितरंजन मांझी, दिलशाद अंसारी, दिलदार अंसारी, कोषाध्यक्ष निरंजन महतो, मुकेश केवट, सुंदर मुर्मू, हिंदू हसदा आदि ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.