न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सरायकेला-खरसावां जिले में ग्रामीणों द्वारा बाघ को देखे जाने की खबरों के बीच स्थानीय ग्रामीण दहशत में हैं. खबर मिलते ही वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की टीम इलाके में पहुंच चुकी है. टीम वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से बाघ का पता लगाने की कोशिश कर रही है. बताया जाता है कि ग्रामीणों द्वारा चांडिल के चैनपुर और खूंटी मोड के पास बाघ को देखा गया है.
अब 8 दिन बीत जाने के बाद दोबारा बाघ को देखे जाने की खबर से आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. बता दें कि, 31 दिसंबर को चौका के तुलग्राम जंगल में कुछ ग्रामीण मवेशी चरा रहे, इस दौरान उन्होंने एक बाघ को गाय का शिकार करते देखा था. ये बात आग की तरह पूरे इलाके में पहुंच गई. इसके बाद वन विभाग द्वारा तुलग्राम-बालीडीह जंगल में ट्रैकिंग कैमरा इंस्टाल किया गया है और बाघ की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक बाघ कैमरे में कैद नहीं हुआ है. अब दोबारा 8 दिनों के बाद बाघ के देखे जाने से ग्रामीणों के बीच दहशत फैली हुई है.