झारखंड » सरायकेलाPosted at: जनवरी 09, 2025 चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में तिरुलडीह पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह थाना क्षेत्र में इन दिनों सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है . इसी कड़ी में आज तिरुलडीह शहीद चौक में भी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें हर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारिया दी गयी वही बाइक सवारों से अपील किया गया कि वाहन चलाते समय खुद एवं पीछे बैठे सहयात्री को भी हेलमेट जरूर पहनावे. वही चार पहिया वाहन चालक एवम भारी वाहन चालक सभी को अपील किया गया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए. सहायक शिक्षक माणिक बेनर्जी ने हर बाइक चालाक को अपने जान का कीमत बताते हुए उन्हें आग्रह करते हुए अपील किया कि हेलमेट जरूर पहने. मौके पर उपस्थित एएसआई रंजीत प्रसाद व माणिक बेनर्जी ने बाइक चालको को हेलमेट देते हुए उन्हें प्रण दिलाये की हमेशा हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएंगे. सरकार के इस पहल को लोग खूब सराहना कर रहे है.