न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यसभा चुनाव को लेकर TMC ने अपने 4 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी एक बार फिर से सुष्मिता देव को राज्यसभा भेज रहा है. इसके साथ ही पत्रकार सागरिका घोष के अलावे नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर के नाम को लिस्ट में शामिल किया गया है.
टीमएमसी ने अपने आधिकारी एक्स (ट्वीटर) अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, सांसद मो नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे.'