न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल के बच्चों की इच्छाएं और शौक कभी-कभी लोगों को हैरान कर देते है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक बच्ची ने अपनी मां के करोड़ों रूपए के गहने सिर्फ 680 रूपए में बेच डाले? जी हां, यह सच है! यह चौंकाने वाली घटना चीन के शंघाई शहर से सामने आया है, जहां एक छोटी सी लड़की ने अपनी मां के 1.16 करोड़ रूपए के गहनों को सिर्फ 60 युआन (680 रूपए) में बेच दिया और वजह थी सिर्फ एक छोटी सी चीज- लिप स्टड और कान की बालियां.
अब यहां पर सवाल यह उठता है कि एक बच्ची ने इतने महंगे और कीमती गहनों को आखिर क्यों बेचा? जानकारी के मुताबिक, बच्ची ने अपनी मां के गहनों को नकली समझकर बेच दिया क्योंकि उसे लिप स्टड और कान की बालियां खरीदनी थी. उसने देखा था कि कुछ लोग इन्हें पहनकर घूम रहे थे और उसे यह बहुत आकर्षक लगे. इस घटना के बाद मां ने बताया कि उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि बेटी इन गहनों को बेचेगी. वह तो बस यह चाहती थी कि बेटी खुश रहे लेकिन उसने कभी नहीं सोचा था कि यह खुशी उसे इतने महंगे गहनों की कीमत पर मिलेगी.
इस मामले सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और गहनों को बेचने वाली जेड रीसाइक्लिंग शॉप का पता लगाकर सभी गहनों को वापस प्राप्त कर लिया. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इंटरनेट पर इस पर खूब चर्चा हो रही हैं.