देश-विदेशPosted at: मई 22, 2024 शराब छुड़वाने को लेकर 4 लोगों ने खाया बाबा का दिया हुआ जड़ी बुटी, दो की गई जान दो की हालात गंभीर
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- महाराष्ट्र के चंद्रपूर में शराब की लत छुड़वाने को लेकर किसी दवा के खाने से दो लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि शराब छुड़वाने को लेकर तथाकथित एक बाबा ने जड़ी बुटी से बनी एक दवाई दी थी. बताया जा रहा है कि चार लोगों ने अपने शराब के लत को छुड़वाने को लेकर बाबा के पास गए थे, दवाई खाने के बाद चारो बेहोश हो गए थे, लेकिन दवाई खाने के बाद दो लोगों की जाने चली गई औऱ दो लोगों की हालात अभी भी गंभीर है. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के गुलगांव के चारो किसान वर्धा जिले के शेलगांव में शेलके बाबा के पास शराब की लत को छुड़वाने गए थे. मरने वालो में से 19 साल के सदाशिव जीवतोड़े और 26 साल के घनश्याम दडमल के रुप में पहचान की गई है. वहीं 45 साल के सदाशिव पुंजाराम जीवतोड़े औऱ 35 साल के सोमेश्वर उद्धव वाकड़े की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है.