न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: सोमवार को आनंदपुर उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन गया. मेला का उद्घघाटन मुख्य अतिथि विधायक जगत माझी, प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा, जिप सदस्य विजय भेंगरा, मुखिया सुमन देवी तथा मनोहरपुर अस्पताल प्रभारी डॉ अनिल चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर विद्यायक जगत माझी ने कहा कि आनंदपुर प्रखंड के हर एक ग्रामीण को स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा की जल्द ही आनंदपुर में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा. जगत माझी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा की अपनी बीमारी का इलाज अस्पताल से ही कराएं, झाड़ फूंक, जादू टोना के चक्कर में ना पड़े. सरकार द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर विभिन्न योजनाओं का संचालन करा रही है, इसका लाभ उठाए.
इसके साथ ही बाल विकास विभाग के द्वारा गोद भराई भराई और अन्न प्रसन्न कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. दूसरी ओर विधायक जगत माझी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मेले लगे परिवार नियोजन, वरिष्ट नागरिक स्वास्थ्य जांच एव परामर्श, समान्य चकित्सा, कुष्ठ नियंत्रण, टी.वी नियंत्रण, दंत चिकित्सा जांच, मोतियाबिंद जांच, किशोर किशोरी स्वास्थ्य, संचारी एव गैर संचारी रोग, पोषण परामर्श, मलेरिया तथा त्वचा की जांच, ई. एन. टी संबधित स्टॉलों का निरीक्षण किया और उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ कर लोगों को सुविधा देने की बात कही. इसके साथ ही संस्था के द्वारा स्वास्थ्य तथा शादी के बाद एक बच्चे से दूसरे बच्चे की तीन या पांच साल की दूरी के बारे जागरूक किया गया. मौके पर यशवंत कुमार, सीएचओ रेणु तोपनो, राजू सिंह, मुनीलाल सुरीन, पिंटू जैन, शीला करवा, आशीष गुप्ता, हेरेंद्र कुमार, स्वास्थ्य सहिया और आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थी.