झारखंडPosted at: मार्च 21, 2025 झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज 15वां दिन, प्रश्नकाल के साथ कई विभागों की अनुदान मागों और कटौती प्रस्ताव पर होगी चर्चा

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज शुक्रवार (21 मार्च 2025) को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 15वां दिन है. सदन में आज वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर विस्तार से चर्चा होगी. चर्चा के दौरान सरकार की तरफ से विभाग के संबंधित मंत्री द्वारा जवाब दिया जाएगा. इस दौरान सदन में आज भी हंगामेदार होने के आसार है.
उल्लेखनीय है कि होली से पूर्व कार्यमंत्रणा समिति ने विधानसभा के औपबंधिक कार्यक्रम में बदलाव का निर्णय लिया था. इसके तहत 17 मार्च को निर्धारित विधानसभा की कार्यवाही अब 22 मार्च को होगी. 22 मार्च को शनिवार का अवकाश नहीं रहेगा और सदन चलेगा.
बजट सत्र की अबतक की कार्यवाही
बता दें कि 24 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है. 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया गया. होली की छुट्टियों के बाद 18 मार्च से झारखंड विधानसभा का बजट सेशन एक बार फिर शुरू हो गया हैं. सत्र के 13 वें दिन भी सामान्य प्रश्न, शून्य काल और ध्यान आकर्षण किया गया. वहीं, आज सत्र के 15वें दिन प्रश्नकाल के साथ कई विभागों की अनुदान मागों और कटौती प्रस्ताव पर चर्चा होगी.