झारखंडPosted at: दिसम्बर 03, 2024 शहीद परमवीर अल्बर्ट एक्का की पुण्यतिथि आज, पूरा देश कर रहा नमन
राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का को दी श्रद्धांजलि
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लांस नायक अल्बर्ट एक्का का 53वां शहादत दिवस आज हैं. अल्बर्ट एक्का चौक पर राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित की.
परमवीर चक्र विजेता शहीद लांस नायक अलबर्ट एक्का की पुण्यतिथि के अवसर पर राज्यपाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यपाल संतोष गंगवार ने मंगलवार को राजभवन परिसर में शहीद लांस नायक अलबर्ट एक्का को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल गंगवार ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
बता दें कि अल्बर्ट एक्का 1971 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे. दाम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी फौज को परास्त किया था. शहादत के उपरांत वीरगति को प्राप्त किया था.