न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज से शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) का शुभारंभ हो गया है. नवरात्रि (Navratri) के नौ दिनों में देवी के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है. बता दें कि इस बार तीन अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि रहेगी. आज मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाएगी. नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना के बाद मां शैलपुत्री (Maa Shailputri) की पूजा का विशेष महत्व होता है. आज देवी की चौकी के पास विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके कलश स्थापित किया जाता है और मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है.
कलश स्थापना का मुहूर्त
बता दें कि आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को कलश की स्थापना की जाती है. इस बार 3 अक्टूबर को प्रतिपदा तिथि दिनभर रहेगी. इसलिए आप दिन भर कलश की स्थापना कर सकते है. हालांकि इसके लिए दो अबूझ मुहूर्त भी है.
पहला शुभ मुहूर्त: सुबह 06:30 बजे से सुबह 07:31 बजे तक रहेगा.
वहीं दूसरा शुभ मुहूर्त: दोपहर 12.03 बजे से दोपहर 12.51 बजे तक रहेगा.
शारदीय नवरात्रि 2024 प्रतिपदा तिथि
अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ 2 अक्टूबर को देर रात 12:18 बजे से शुरू हो रहा है. वहीं इसका समापन 4 अक्टूबर को सुबह 02:58 बजे होगा.