न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गिरिडीह में अवैध टोल वसूली कर रहे गुंडों के खिलाफ खबर करने गए एक न्यूज चैनल के स्थानीय पत्रकार अमनाथ सिन्हा पर जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान पत्रकार के सहयोगी और दो अन्य पत्रकारों के साथ भी मारपीट की गई. बता दें कि पूरा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अजीडीह का है. यहां गिरिडीह-टुंडी रोड़ पर अवैध रूप से टोल टैक्स वसूला जा रहा था, बावजूद इसके कि झारखंड हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगा रखी है.
क्या है पूरा मामला
जब इस खबर को कवर करने के लिए पत्रकार अमरनाथ सिन्हा टोल पहुंचे तो वहां मौजूद 7-8 गुंडों ने उनपर बेरहमी से लाठी से जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही पिस्टल लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. फिलहाल अमरनाथ का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि टोल का संचालन सुमन राय द्वारा किया जा रहा है. उसे कई सफेदपोश का संरक्षण प्राप्त है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मंत्री व स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी घायल अमरनाथ सिन्हा का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
हम आपकी जानकारी के लिए हाईकोर्ट के ऑर्डर की कॉपी नीचे लगा दे रहे हैं.