Saturday, Nov 23 2024 | Time 02:36 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


आज की रात कयामत वाली, किसके सिर सजेगा जीत का ताज, कल खुलेगा राज

हजारीबाग की सभी सीटों को लेकर कयासबाजी चरम पर, सभी के अपने अपने दावे
आज की रात कयामत वाली, किसके सिर सजेगा जीत का ताज, कल खुलेगा राज

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में एक ही दिन बचा हैं. परिणाम को  लेकर प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें और समर्थकों और लोगों की उत्सुकता भी बढ़ गई हैं. कल शनिवार को मतगणना होगी, जिसमें तय हो जाएगा कि किसके सिर पर विजय का ताज सजेगा. विधानसभा चुनाव में कई उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं. यही कारण है कि प्रत्याशियों और समर्थकों को अच्छे से नींद नहीं आ रही हैं. यह कहिये कि इनके आंखों से नींद गायब हैं. रातभर करवटें बदल-बदल सुबह हो रही हैं. हजारीबाग लोकसभा अंतर्गत पांचों विधानसभा बड़कागांव, रामग, मांडू, बरही और सदर के ग्रामीणों को परिणाम जानने को बेहद उत्सुकता हैं.

दरअसल मतगणना से पहले कार्यकर्ताओं के चेहरे पर बेचैनी साफ नजर आ रही हैं. ईवीएम का लॉक खुलने पर क्या तस्वीर सामने होगी, प्रत्याशियों व समर्थकों के बीच इसको लेकर कयासबाजी का दौर जारी हैं. मतगणना में जनता का फैसला किस रूप में आएगा यह तो शनिवार को दिन ढलने के साथ-साथ ही तय होगा. गत 13 और 20 नवंबर को चुनाव बीतने के बाद उम्मीदवारों के समर्थकों की रात करवटें बदलते बेचैनी में गुजर रही हैं. सभी को शनिवार का बेसब्री से इंतजार हैं. हार-जीत को लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के समर्थकों में गुणा-भाग जारी हैं. इस चुनाव में मतदाताओं का उत्साह चरम पर दिखा. मतदाताओं ने अपनी पसंद के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दिया हैं. किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा यह कल मतगणना के बाद ही पता चलेगा. मतगणना के पूर्व राजनीतिक तपिश अपने अंतिम चरम पर हैं.


 
अधिक खबरें
विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने जारी किया निर्देश, मतगणना को लेकर स्थगित रहेंगी क्लासेस
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 7:32 PM

झारखंड विधानसभा आम चुनाव की मतगणना हजारीबाग स्थित बाजार समिति में निर्धारित है. इससे संबंधित विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए 23 नवंबर को स्नातकोत्तर विभाग तथा सभी स्ववित्तपोषित विभाग की कक्षाएं स्थगित रहेगी.

बावा प्रमुख और बावा सदस्याओं ने रेड क्रॉस सोसाईटी वृद्धाश्रम में वृद्धों संग बिताए अविस्मरणीय पल
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 7:25 PM

बावा प्रमुख, मेरू कैम्प, नीतू बन्याल, ने सामाजिक कर्तव्यनिष्ठा एवं जागरूकता का परिचय देते हुए हजारीबाग स्थित, रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का दौरा किया. इस मौके पर माधुरी राज, मौसमी प्रमाणिक, बबिता सिंह, वरिष्ठ बावा सदस्याएं, प्रहरी संगिनियां, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे.

प्रत्याशियों की धड़कने हुई तेज, कल होगा भाग्य का फैसला, सपा बिगाड़ सकती है भाजपा कांग्रेस का खेल
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 7:15 PM

बरही विधानसभा चुनाव के परिणामों के लिए सभी की नजरें 23 नवंबर पर टिकी हुई हैं, जब मतगणना के बाद विजेता की घोषणा की जाएगी. 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच नजर आ रहा है. सपा के उम्मीदवार उमाशंकर अकेला इस बार भाजपा और कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

NTPC केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई का ढेंगा कैंप में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 7:06 PM

एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई का ढेंगा स्थित पुनर्वास कॉलोनी कैंप में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में 50 से अधिक महिलाएं द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए रंग बिरंगी कलात्मक रंगोली बनाया गया.

RNYM महाविद्यालय का SRC विद्यार्थियों के लिए बना वरदान
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 7:02 PM

रामनारायण यादव मेमोरियल स्थित स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर (एसआरसी) परिक्षार्थियों के लिए वरदान साबित होने वाला है. जहां सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य के साथ विभिन्न प्रकार के कोर्स भी करवाए जा रहे है. उक्त जानकारी एसआरसी प्रभारी जयदीप कुमार सिन्हा ने दी.