न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने 11 सितंबर को झारखंड बंद का आह्वान किया है। बंद की सफलता के लिए मोर्चा ने इंद्रपुरी चौक से मशाल जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता और गणेश कुमार सीटू ने किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने सम्मानजनक पेंशन, जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करने, नि:शुल्क चिकित्सा और बीमा सुविधा देने, और आंदोलनकारियों को सम्मान देने जैसी कई मांगें कीं.
हजारीबाग में आयोजित मशाल जुलूस में नंदलाल प्रसाद साहू, दिलीप मेहता, महेंद्र ठाकुर, विपिन कुमार सिन्हा, खलील अंसारी, और अन्य कई प्रमुख लोग शामिल हुए. इन लोगों ने झारखंड बंद को सफल बनाने की अपील की और आंदोलनकारियों को उचित मान-सम्मान देने की मांग की.
यह भी पढ़े:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप और कमला हैरिस के बीच पहली डिबेट में उठे प्रमुख मुद्दे
हालांकि, आज रांची में झारखंड बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. शहर में सामान्य गतिविधियां चल रही हैं और सड़कें सामान्य रूप से व्यस्त हैं. बंद समर्थकों की अपेक्षाओं के विपरीत, बंद का व्यापक असर देखने को नहीं मिला है.