झारखंड » कोडरमाPosted at: अक्तूबर 30, 2024 सतगावां में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सतगावां सीओ केशव प्रसाद चौधरी ने गुप्त सूचना पर मरचोई के सकरी नदी स्थित कटहरा बालू घाट से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है.सीओ ने बालू लदे उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर सतगावां थाना परिसर में रखा है.साथ ही इसकी सूचना खनन विभाग को दी. जिसके बाद विभाग मामले में केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई.जानकारी के अनुसार सीओ केशव प्रसाद चौधरी को सतगावां थाना क्षेत्र के विभिन्न नदियों से अवैध बालू का कारोबार किए जाने की सूचना मिली. जिसके बाद सीओ ने मरचोई स्थित कटहरा बालू घाट में छापेमारी किया.जहां मौके से बालू लदे उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. जबकि गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया.सूचना मिलने के बाद खनन विभाग के अधिकारी ने अवैध बालू कारोबार करने के आरोप में ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करा कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई.
यह भी पढ़े:स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर मतदान करने का दिया संदेश