न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल की शुरुआत के साथ भारतीय रेलवे के लाखों यात्रियों को एक बड़ी सूचना मिल रही हैं. 1 जनवरी, 20 25 यानी आज से रेलवे की नई समय सारिणी लागू हो रही है, जिससे न केवल ट्रेनों के नंबर में बदलाव होगा बल्कि उनके आगमन और प्रस्थान के समय में भी संशोधान किया गया हैं. यह बदलाव आधी रात से लागू होगा और इससे यात्रीगण को कई तरह की नई जानकारियां लेनी होंगी.
नई समय सारिणी में क्या-क्या बदलाव होंगे?
नई समय सारिणी के तहत उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में 15 नई ट्रेनों को जोड़ा गया है, जिनमें प्रमुख रूप से आगरा-बनारस वंदे भारत और कन्याकुमारी-बनारस जैसी ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा कोरोना काल में स्पेशल चलने वाली ट्रेनों के नंबर भी पुराने हो जाएंगे. इसका मतलब है कि यात्रीगण को अब पहले जैसी ही पुराने नंबरों से परिचित होंगा होगा.
बड़े बदलाव स्टेशनों पर
इन बदलावों का सीधा असर स्टेशनों पर लगने वाले डिजिटल और साधारण बोर्ड पर पड़ेगा, जहां यात्रीगण को नई जानकारी मिलेगी. नई समय सारिणी के अनुसार, रेलवे ने कुल 86 पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदलने का निर्णय लिया हैं. जो प्रयागराज, कानपुर, आगरा और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर प्रभाव डालेगा. इसके साथ ही 104 अन्य जोनल रेलवे की ट्रेनें भी प्रभावित होंगी.
इन ट्रेनों के नंबर में होगा बदलाव
- शिवगंगा एक्सप्रेस समेत दस जोड़ी ट्रेनों का विस्तार किया गया हैं.
- प्रयागराज से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाले जम्मू मेल का नंबर भी 4 जनवरी से बदलने जा रहा हैं. अब इस ट्रेन का नंबर 20433 और 20434 रहेगा.
- सुबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस का समय अब रात 8:50 बजे के बजाय रात 8:30 बजे होगा.
- 22432 उधमपुर-सुबेदारगंज एक्सप्रेस का आगमन समय भी बदलेगा, जो अब दोपहर 12:55 बजे होगा.
- इसके अलावा नई समय सारिणी के चलते प्रयागराज, आगरा, झांसी मंडल की 80 ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव हो रहा हैं. खासकर कानपुर, झांसी, टूंडला और आगरा मंडल के यात्रीगण को इन बदलावों के बारे में पहले से जानकारी लेनी होगी.
बड़ी राहत की बात
आगरा-बनारस वंदे भारत जैसी प्रमुख ट्रेनों का जोड़ा जाना यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगा. वहीं कोरोना काल में जो स्पेशल ट्रेनें चल रही थी. उनके पुराने नंबर और समय वापस लौटने से यात्रियों को पहले की स्थिति में लौटने का अवसर मिलेगा.