न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय रेल मंत्रालय ने दिल्ली और गोड्डा के बीच ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. रेल मंत्रालय ने 14050/49 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस शुरू करने को मंजूरी दे दी है. इसको लेकर रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने नई दिल्ली, कानपुर, हाजीपुर व कोलकाता के जनरल मैनेजर को पत्र जारी कर दिया है.
उपरोक्त परिचय इस कार्यालय की सलाह के तहत किसी सुविधाजनक तिथि से प्रभावी किया जा सकता है. यदि आवश्यक हो, तो उद्घाटन ट्रेन को एक विशेष सेवा के रूप में योजनाबद्ध किया जा सकता है, जो बाद में अपना लिंक उठाएगी.