झारखंड » गुमलाPosted at: नवम्बर 22, 2024 जिप सदस्य के सहयोग से बरवेनगर में लगा ट्रांसफार्मर, लोगों ने जताया आभार
राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर जिला परिषद मेरी लकड़ा के प्रयास से बरवे नगर में ट्रांसफार्मर लगाया गया. विगत कई महीना से बरवेनगर में ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. जिससे वहां के लोग काफ़ी परेशानी में थें. उन्हे अंधेरा में रहना पड़ रहा था. जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने जिला परिषद मेरी लकड़ा से मुलाकात कर ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या से अवगत कराया. इस विषय पर जिला परिषद ने संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दी की जल्द ही खराब ट्रांसफॉर्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. इसी क्रम में जिला परिसद ने बिजली विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर से बात कर पुराने ट्रांसफॉर्मर को ग्रामीणों के सहयोग से खोल कर विभाग के पास पहुंचाया. उसके बाद ज़िला परिषद एवं उनके सहयोगी नया ट्रांसफॉर्मर लेकर बरवेनगर पाराहटोली में ट्रांसफार्मर लग गया. इससे लोगों ने अपार खुशु व्यक्त किया एवं वहां के ग्रामीणों ने जिला परिषद के धन्यवाद कहते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया. वही बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला.