न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप धार्मिक यात्रा पर जाने का सपना देख रहे है और आपका बजट भी सीमित है तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC ने आपके लिए एक बेहतरीन और किफायत टूर पैकेज पेश किया हैं. अब आपको धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए महंगे पैकेज का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि IRCTC के इस पैकेज से आपके जेब पर भारी असर नहीं पड़ेगा. इस टूर पैकेज का नाम है Puri Gangasagar Divya Kashi Yatra और यह आपको 8 रात और 9 दिन की यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा. इस यात्रा का खास आकर्षण यह है कि इसमें आप भारत के प्रमुख धार्मिक आर ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर सकते है, जैसे कि काशी, गया, कोलकाता और पुरी.
यह यात्रा 26 फरवरी, 2025 से शुरू होगी और पुणे से प्रारंभ होगी. यात्रा का आयोजन भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन द्वारा किया जायेगा, जो आपको इन सभी धार्मिक स्थलों तक ले जाएगी.
पैकेज की कीमत
स्लीपर क्लास: 16,990 रूपए प्रति व्यक्ति.
थर्ड एसी: 31,860 रूपए प्रति व्यक्ति.
सेकंड एसी: 39,280 रूपए प्रति व्यक्ति.