अनंत/न्यूज़ 11 भारत
बेरमो/डेस्क
गोमिया प्रखंड के खम्हरा पंचायत अंतर्गत करमाटांड के समीप टोंगरी के सरना स्थल में शुक्रवार को आदिवासी समुदाय द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए सिंग बोंगा, जाहर आयो व मोडे को की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल अर्पण किया गया. इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड संगठन महामंत्री बाबूचंद बेसरा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक साजिश के तहत फंसाया गया है और विरोधियों के मंसूबा कभी सफल नहीं होगा. हेमंत सोरेन बेदाग साबित होकर जल्द ही बरी होंगे और झारखंडी जनता के सुख दुख में शामिल होंगे. आदिवासी समाज द्वारा सरना स्थल पर पूजा अर्चना कर यही मन्नत मांगी गई है. मौके पर पंसस पोलूस टुडू, करमचंद मांझी, रामप्रसाद मांझी,बासु मांझी, बाबूलाल बेसरा, रामजी हांसदा, बाबूचन्द सोरेन,लालजी हांसदा, सुरेश हेंब्रम, परमेश्वर मांझी, टेकू मांझी, लालजी मरांडी,पार्वती देवी,इतवारी देवी, पनको देवी, पूनम कुमारी, रानी देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.