अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रमकंडा प्रखंड के सबाने गांव के मुंडा/आदिवासी समाज के सदस्यों ने भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई. ज्ञापन में बताया गया कि पिछले साल 7.30 एकड़ जमीन मंत्री मिथिलेश ठाकुर के प्रतिनिधि और मुखिया राज किशोर यादव ने मंत्री और प्रशासन का दबाव दिखाकर हड़प ली थी.
आदिवासी परिवारों ने कहा कि उन्होंने दो महीने पहले पूर्व विधायक के नेतृत्व में जिला प्रशासन से भी मदद मांगी थी, लेकिन मंत्री के प्रभाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस स्थिति से मजबूर होकर, मुंडा/आदिवासी समाज ने राज्यपाल से न्याय दिलाने की अपील की. पूर्व विधायक ने बताया कि राज्यपाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए हैं और आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही पीड़ित आदिवासी समाज को न्याय दिलाने के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भय का माहौल है और लोग डर में जीने को मजबूर हैं.