न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: आदिवासी समाज सिरम टोली-मेकॉन फ्लाईओवर का रैंप के खिलाफ है. रैंप के विरोध में आदिवासी समुदाय सड़क पर उतरेंगे. सिरम टोली मुख्य केंद्रीय सरना स्थल में समाज के लोगों का जुटान हो रहा है. मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री और सभी आदिवासी विधायकों का पुतला दहन किया जाएगा.
निकाला जा रहा मंत्रियों और विधायकों का शवयात्रा
आदिवासी परंपरा के अनुरूप राज्य के मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्रियों और आदिवासी विधायकों का शवयात्रा निकला जा रहा है. सिरम टोली सरना स्थल से फिरायालाल तक शवयात्रा निकाला जा रहा है.
वहीं, आदिवासियों के विरोध को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. 21 मार्च को मशाल जुलूस निकाला जाएगा. 22 मार्च को रांची बंद का ऐलान किया गया है. बता दें कि सिरम टोली मेकॉन फ्लाई ओवर का रैंप मुख्य सरना स्थल के द्वार पर उतार दिया गया है, जो आदिवासी समुदाय के लिए परेशानी का सबब बन गया है. लिहाजा रैंप को हटाने की मांग की जा रही है. 1 अप्रैल को आदिवासियों के प्रमुख पर्व सरहुल है. तमाम गांव, मोहल्ला, टोलों से निकलने वाली शोभायात्रा और जुलूस इस सरना स्थल पर पहुंचेगी. लोगों का कहना है कि रैंप की वजह से सरहुल पर्व के दिन बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.