झारखंडPosted at: फरवरी 04, 2025 जमीन फर्जीवाड़ा मामले में छवि रंजन, विष्णु अग्रवाल समेत 9 आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें, PMLA कोर्ट ने किया आरोप गठित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चेशायर होम स्थित एक एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन, न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल समेत 9 आरोपियों की मुश्किल बढ़ने वाली है. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने आरोपियों पर आरोप गठित कर दिया है. वहीं, एक आरोपी राजेश राय पर आरोप गठित नहीं हो पाया है. बता दें कि साल 2023 में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की थी. ईडी ने छापामारी कर कई दस्तावेज बरामद किए थे. मामले की जांच करते हुए ईडी ने 60 दिन के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था और 10 आरोपियों पर आरोप गठित किया था.