Saturday, Mar 29 2025 | Time 01:38 Hrs(IST)
देश-विदेश


ट्रंप ने पहले दी ग्रीनलैंड को कब्जाने की धमकी, अब भेजने वाले हैं अपना प्रतिनिधिमंडल

ट्रंप ने पहले दी ग्रीनलैंड को कब्जाने की धमकी, अब भेजने वाले हैं अपना प्रतिनिधिमंडल

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- डोनाल्ड ट्रप की ग्रीनलैंड को अपने अमेरिका में मिलाने की बात शुरु कर दी है. इसको लेकर उन्होने अगला तदम बढाते हुए उप राष्ट्रपति  जेडी वेंस और एक अमेरितकी प्रतिनिधिमंडल को ग्रीनलैंड भेजने का फैसला किया है. इस फैसले को लेकर ग्रानलैंड के प्रधानमंत्री म्यूट एगेडे ने विरोध प्रदर्शन भी किया है. सोमवार को उसने अमेरिका के उपर ग्रानलैंड के अपने राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया है. 

 

अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल के दौरे पर ग्रीनलैंड के पीएम मे कहा कि हमारी अखंडता और लोकतंत्र का सम्मान बिना विदेशी हस्तक्षेप के किया जाना चाहिए. इसको सिर्फ एक नीजि दौरे के रुप में नहीं देखा जा सकता. बता दें कि जनवरी में ट्रंप के बेटे डोनाल्ड जुनियर ने भी ग्रीनलैंड के दौरे में थे. 

 

जब से अमेरिकी राष्ट्रपति सत्ता में आए हैं तब से वे ग्रीनलैंड को अपने क्षेत्र में मिलाने पर जोर दो रहे हैं. उन्होने ग्रीनलैंड को अमेरिका मे मिलाने के लिए बल प्रयोग करने की भी बात कही. 

 

ग्रीन लैंड के पीएम ने साफ कह दिया है कि जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता तबतक इस विषय पर किसी तरह की कोई बातचीत नहीं होगी. 

 

चुनाव से पहले नीलसन ने कहा था कि ग्रीनलैंड कोई बिकाउ जगह नही है. उसने साफ कहा है कि हम अमेरिकन नहीं बनना चाहते और न ही हम डेनमार्क का हिस्सा बनना चाहते हैं. हम ग्रीनलैंड के नागरिक हैं और ग्रीनलैंड के नागरिक बने रहना चाहते हैं. 

 

बता दें कि कभी डेनमार्क का उपनिवेश रहा था ग्रीनलैंड और 1953 में एक अलग क्षेत्र के रुप में सामने आया था. लेकिन डेनमार्क ग्रीनलैंड के विदेशी मामलों, रक्षा व मौद्रिक मामलों को नियंत्रित करता है. डेनमार्क ग्रीन लैंड के अर्थव्यवस्था में भी असर डालता है. हर साल एक अरब डॉलर ग्रीनलैंड को देता है. 





 



 
अधिक खबरें
औने-पौने दाम मे बेच रहा था जमीन, जीजा को चलती ट्रेन में 5 लाख की सुपारी देकर जान से मरवाया
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 8:12 PM

बिहार के लखीसराय जिले में एक साले ने अपने ही जीजे की सुपाड़ी देकर उसकी हत्या करवा दी. हैरानी इस बात की है कि इसमें उनकी पत्नी भी शामिल है. बहन के ही कहने पर आरोपी ने ट्रेन में मरवा दिया था. बता दें कि कियुल स्टेशन के पास गया हावड़ा ट्रेन में धर्मेंद्र साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दो महीने के बाद इस केस को सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

IPL 2025, MS Dhoni: धौनी के प्रति इतनी दीवानगी अच्छी नहीं.. रायडू का बयान वायरल
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 7:48 PM

आईपीएल मे चेन्नई सुपर किंग्स के फैन धौनी को लेकर काफी उत्साहित है. 43 साल के धौनी 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. लेकिन वहीं आईपीएल के लगातार पार्ट रहे हैं. माही हमेसा से नीचले ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और मुश्किल से 10 से 15 गेंदे खेल पाते हैं. अब सीएसके के पुर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने धोनी पर बड़ा बयान दिया है.

लड़कों के लिए ड्रम औऱ लड़कियों के लिए फ्रीज देश में बना है चर्चा का विषय!  जानें क्या है इसके पीछे की कहानी..
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 7:08 PM

पिछले कुछ सालों से देश के विभिन्न हिस्सो से ऐसी-ऐसी खबरें आ रही है जिसमें किसी में पति ने पत्नी का तो कभी पत्नी, पति का कत्ल करते नजर आ रही हैं. यूएन की एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल पूरी दुनिया में लगभग 50 हजार महिलाओं का कत्ल होता है. इसमें से 60 प्रतिशत मामले पति, फैमिली,

Alvida Jumma Mubarak 2025: आप भी माह-ए-रमजान के आखिरी दिन दे सकते हैं विशेष मुबारकबाद
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 5:18 PM

रमजान के पाक साफ महिने की आखिरी जुम्मा बहुत ही खास होता है, इस साल रमजान का आखिरी जुम्मा 28 मार्च को पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि जमात-उल-विदा मतलब आखिरी जुम्मे की इबादत करने पर कई गुणा सबाब मिलता है

सिजेरियन के दौरान पेट में छुटी थी कैंची, 17 साल तक महिला के पेट में उठता रहा दर्द
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 4:34 AM

एक महिला को प्रसव पीड़ा होने के दौरान 2008 में ही एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था, इसमें सिजेरियन के दौरान एक बच्चे को भी जन्म दिया गया था. लेकिन वहीं ऑपरेशन के दौरान लापरवाही से पेट में ही कैंची छुट गई थी.