महगामा/न्यूज़11 भारत
अमित कुमार/डेस्क: बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन एक जनवरी को कुमरडीहा गांव में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर सोने एवं चांदी के आभूषण की चोरी कर ली गई थी. जिस संदर्भ में कांड संख्या-03/2025, 07 जनवरी 2025 को धारा 305 बीएनएस सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध दर्ज किया गया. उक्त कांड में चोरी की गई समान सोने चांदी की बरामदगी एवं संलिप्त अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देशानुसार महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
गठित टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए 10 जनवरी को घटना में शामिल दोनों अप्राथमिकी अभियुक्तों मिथुन कुमार तांती, उम्र-22 वर्ष पिता मनोज तांती व दूसरा विनोद कुमार तांती, उम्र-22 वर्ष,पिता-चौतु तांती, दोनों साकिन-कमरगामा, थाना -मेहरमा, जिला-गोड्डा को गिरफ्तार किया गया और निशानदेही पर चोरी गई समानों को बरामद करते हुए विधिवत जप्त किया गया तथा गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं सोने एवं चांदी के आभूषणों को भी जब्त किया गया.
जहां छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी बलबड्डा अमित कुमार मार्की, पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विरेन्द्र कुमार ओझा व सशस्त्र बल बलबड्डा थाना शामिल थे.