न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू में बीते दिनों शिवाला घाट के शिव मंदिर से अष्टधातु के लड्डू गोपाल की मूर्ति,भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी के मुकुट की चोरी हो गई थी. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था. करीब 150 सालों से यह मूर्ति वहां उस मंदिर में स्थापित थी. जिसे चोरों ने चुरा लिया था. इसके बाद से हीं पलामू पुलिस चोरों की धरपकड़ में लगी हुई थी. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
सरगना अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
पलामू में शिवाला घाट के मंदिर से चोरी हुई मूर्तियों के मामले में खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में शामिल मोहम्मद सोहेल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सदर थाना के पोखराहा खुर्द गांव का निवासी है. टीम ने चोरी की घटना के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए खोजबीन शुरु किया. जिसमें तकनीकी सेल की मदद भी ली गई. पुलिस की जांच में सोहेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जब उससे कड़ाई से पूछताछ करने के बाद अमरातालाब के सोना चांदी के व्यापारी उपेंद्र कुमार सेठ को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से मुकुट को क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद किया है.इसके साथ हीं चोरी की घटना में उपयोग बाइक जेएच 03 एबी 5819 और रियलमी कंपनी का स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है. वह मूर्ती को तोडकर गलाता उसे पहले हीं पुलिस के हत्थे चढ़ गया. हालांकि रेहला थाना का रहने वाला सरगना अभी भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के बाद हीं अष्टधातु से बनी लड्डू गोपाल की मूर्ति के बारे में पता लग सकेगा.