आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित शीतला माता मंदिर के समीप देर रात फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पीयूष यादव और मिस्टी मरांडी ने अपने ही मोहल्ले के कुछ युवकों पर बंदूक तान कर फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही तिलैया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीयूष यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मिस्टी मरांडी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि पीयूष यादव हाल ही में जेल से रिहा हुआ था. फिलहाल, दोनों आरोपियों को तिलैया थाना में हिरासत में रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा .इस मामले के प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले इन दोनों युवकों ने उसके घर में चोरी की थी और इस मामले में यह दोनों जेल भी गया था. जेल से निकलने के बाद लगातार उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था और आज उसपर पहले तलवार से हमला किया और बाद में पिस्तौल से गोली मारने का प्रयास भी किया.
यह भी पढ़े: पहले ट्रक से बांधा फिर लाठी से पीटा, कोडरमा में चोरी के संदेह में दो युवकों की बेरहमी से हुई पिटाई