Thursday, Feb 6 2025 | Time 02:04 Hrs(IST)
झारखंड » कोडरमा


कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास हुई फायरिंग मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास हुई फायरिंग मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत 


कोडरमा/डेस्क: कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित शीतला माता मंदिर के समीप देर रात फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पीयूष यादव और मिस्टी मरांडी ने अपने ही मोहल्ले के कुछ युवकों पर बंदूक तान कर फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.

 

सूचना मिलते ही तिलैया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीयूष यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मिस्टी मरांडी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि पीयूष यादव हाल ही में जेल से रिहा हुआ था. फिलहाल, दोनों आरोपियों को तिलैया थाना में हिरासत में रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा .इस मामले के प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले इन दोनों युवकों ने उसके घर में चोरी की थी और इस मामले में यह दोनों जेल भी गया था. जेल से निकलने के बाद लगातार उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था और आज उसपर पहले तलवार से हमला किया और बाद में पिस्तौल से गोली मारने का प्रयास भी किया.

 

यह भी पढ़े: पहले ट्रक से बांधा फिर लाठी से पीटा, कोडरमा में चोरी के संदेह में दो युवकों की बेरहमी से हुई पिटाई

 
अधिक खबरें
पहले ट्रक से बांधा फिर लाठी से पीटा, कोडरमा में चोरी के संदेह में दो युवकों की बेरहमी से हुई पिटाई
फरवरी 03, 2025 | 03 Feb 2025 | 12:35 PM

कोडरमा के तिलैया थानाक्षेत्र में एक शो रूम के मालिक पर चोरी के संदेह पर दो युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर युवकों के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि झुमरीतिलैया के बायपास स्थित जगुआर शो रूम के पीछे रखे कचरे के ढेर के पास वे व उसका भाई शौच करने गया हुआ था. इसी बीच शो रूम के मालिक अशोक यादव वहां पहुंचे और इनपर चोरी का इल्जाम लगाने लगे.

जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने कोडरमा मण्डल कारा का किया निरीक्षण, स्टाफ क्वार्टर का लिया जायजा
फरवरी 02, 2025 | 02 Feb 2025 | 4:23 PM

जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने आज कोडरमा मण्डल कारा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ जेल कर्मियों के लिए बने स्टाफ क्वार्टर का भी जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में जेल आईजी ने पाया कि कैदियों को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके इसके लिए जेल परिसर के अंदर ही एक कैंप अस्पताल का निर्माण किया जाएगा, जहां 24 घंटे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की मौजूदगी के अलावे जीवन रक्षक दवाई उपलब्ध होगी. उन्होंने मण्डल कारा में बने वॉच टावर और मुलाकाती पंजी का भी अवलोकन किया.

आम बजट 2025: लोगों में देखा गया खासा उत्साह, टैक्स स्लैब की दायरे को बढ़ा देने की वजह से काफी खुश
फरवरी 02, 2025 | 02 Feb 2025 | 2:49 PM

आम बजट 2025 को लेकर कोडरमा के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग टैक्स स्लैब की दायरे को बढ़ा देने की वजह से काफी खुश हैं. इस बजट में एमएसएमई के क्षेत्र में लघु और मंझोला उद्योगों का विकास आसान हो पाएगा.

कोडरमा में सरस्वती पूजा को लेकर शहर सज धज कर तैयार, मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार
फरवरी 02, 2025 | 02 Feb 2025 | 1:28 PM

कोडरमा में सरस्वती पूजा को लेकर शहर सज धज कर तैयार है. ऐसे में एक ओर जहां विभिन्न पूजा पंडाल व विद्यालयों को सजाने की तैयारी चल रही है, वहीं मूर्तिकार भी मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटा है. कोडरमा जिले के विभिन्न मूर्तिकार पिछले एक महीने से मूर्ति बनाने में जुटे हुए हैं.

महाकुंभ में कोडरमा भाजपा कार्यकर्ताओं के जत्थे ने महिला को पहचान कर परिवार से बात करवाया, बस मे लेकर कोडरमा के लिए हुए है रवाना
जनवरी 31, 2025 | 31 Jan 2025 | 9:35 PM

झुमरी तिलैया कोडरमा भाजपा कार्यकर्ता जत्था, भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष अनूप जोशी के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ में कुंभ स्नान के लिए गया था. यात्रा के दौरान, महिला श्रद्धालु सविता देवी को महाकुंभ में बिछड़ा हुआ पाया गया. महिला ने बताया कि वह हीरोडीह गिरिडीह जिला की निवासी हैं और कुंभ स्नान के दौरान वह तीन दिन से किसी स्थान पर घूम-घूमकर लोगों से अपने परिवार का पता पूछ रही थीं. महिला के गुम होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं ने उसकी पहचान की.