झारखंड » सरायकेलाPosted at: जनवरी 23, 2025 तिरुलडीह कुकडु मुख्य मार्ग में दो बाइक सवार में सीधी भिड़ंत, दोनों चालक स्थिथि गंभीर
न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: तिरुलडीह कुकडु मुख्य मार्ग में डाटम में दो बाइक में जोरदार भिड़ंत. दोनों बाइक सवार की हालत गंभीर, तिरुलडीह स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार बाद टाटा रेफर. एक का हालात नाजुक है. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार तिरुलडीह से अपना घर दारुदा जा रहा था जबकि बाइक सवार अपना घर तिरुलडीह आ रहा था. इसी दौरान डाटम जंगल मे दोनों गाड़ी आपस मे भीड़ गए. दोनों में जोरदार भिडंत होने से दोनों बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गए. सूचना पाते ही तिरुलडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर घायलो को तिरुलडीह स्वास्थ्य केंद्र ले आया एवम प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया.