झारखंडPosted at: अप्रैल 07, 2025 एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के स्कूल चौक के पास सुधा दूध वाहन के धक्के से दो बाईक चालक हुए घायल,एक रिम्स रेफर

प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क:- एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर सोमवार की दोपहर को भरनो के स्कूल चौक के पास सुधा दूध के मिनी ट्रक की जोरदार टक्कर से दो बाईक सवार घायल हो.प्राप्त जानकारी के अनुसार कुम्हरों गांव निवासी वार्ड सदस्य लोकनाथ महली 55 वर्ष और विनेश राम महली 56 वर्ष अलग अलग बाईक पर सवार होकर भरनो ब्लॉक से कुम्हरों जा रहे थे.इस क्रम में गुमला की ओर से सुधा दुध गाड़ी भरनो की ओर आ रहा था,तभी भरनो के स्कूल चौक के पास दूध गाड़ी ने दोनों बाईक को जोरदार ठोकर मार दिया.और दुर्घटना के बाद सुधा दूध वाहन के ड्राइवर गाड़ी छोड़ वहां से फरार हो गया.दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो अस्पताल पहुंचाया गया.जहां अस्पताल में दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल वार्ड सदस्य लोकनाथ महली का पैर टूट जाने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया.जबकि घायल विनेश महली को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.इधर दुर्घटना के बाद भरनो थाना के सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी सदल बल घटना स्थल पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में कर लिया.