झारखंडPosted at: मार्च 31, 2025 जराईकेला के समठा वन क्षेत्र में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला
राजकुमार/न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: जराईकेला के समठा वन क्षेत्र में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात 11 बजे समठा के चेतन टोला में जंगली हाथी ने काडु जोजो के घर आ धमका. जंगली हाथी ने उसके लकड़ी से बना घर को सुंड से धक्का मार दिया. काडु जोजो डर के मारे घर से भागने लगा. उसी समय जंगली हाथी ने उसे पटककर मार डाला. वही घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को समठा वन क्षेत्र के वनरक्षी बासुदेव मिंज ने मुआवजा का फॉर्म दिया. वहीं वन विभाग ने तत्काल में पीड़ित परिवार को 25 हजार की सहायता राशि दिया.