झारखंडPosted at: अक्तूबर 05, 2024 बहरागोड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज, रविवार को खेला जाएगा फाइनल मैच
बहरागोड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत अंतर्गत सांड्रा गांव के फुटबॉल मैदान में 22 वां सांड्रा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गांव के 24 फुटबॉल टीम भाग लिए. जबकि शनिवार को उद्घाटन के मौके पर अतिथि के तौर पर समाज सेवी सौरभ मिश्रा उपस्थित हुए. उन्होंने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल पर किक मार कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. जबकि प्रथम प्रतियोगिता छोटा धड़ागरी फुटबॉल टीम बनाम मुड़ाकाती एफ सी के बीच उद्घाटन मैच खेला गया. जिसमें छोटा धड़ागरी के दूधिया फुटबॉल टीम ने 2 गोल से मुड़ाकाति एफ सी को पराजित किया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा. इस मौके पर राजीव भुई, अर्णव भुई, सुमंत सीट, प्रतीक सरदार, राहुल कर, डीजेन सिंह, रंजीत पांडा, गोरा सोरेन आदि उपस्थित थे.