क्राइमPosted at: मार्च 23, 2025 दो बच्चियों के साथ दरिंदगी, पुलिस ने फायरिंग कर आरोपी को पकड़ा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क:- यूपी के हाथरस से एक बड़ी अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है जहां एक युवक ने अपने ही गाव के दो बच्चियों को हवस का शिकार बनाया. एक के सात रेप वहीं दूसरे का साथ छेड़खानी का मामला सामने आ रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार भी हो गया था. घटना को देखते हुए पुलिस ने घेराबंदी शुरु कर दी खुद को परेशानी में घिरता देख युवक ने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी जिसके जवाबी फायरिंग में पुलिस ने युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. आरोपी को पुलिस ने तीन घंटे के अंदर मुठभेंड़ के बाद पकड़ लिया.
वहीं एक और घटना में कौशांबी के चरवा थाना अन्तर्गत एख किशोरी के घर पर घुसकर युवक ने दूराचार किया और रेप का वीडियो बना लिया. वीडियो के जरिए किशोरी को ब्लैकमेल किया जा रहा है. इतना ही नही किशोरी की शादी तय हुई तो वीडियो को इंस्टा और यूट्यूव में भी डाल दिया. पिता को तहरीर के बाद आरोपी की तलाश करी जा रही है.