न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरिद्वार में रामलीला मंचन के दौरान जेल से दो कैदी फरार हो जाने का मामला सामने आया है. दशहरे के दौरान रामलीला के आयोजन विभिन्न स्थानों पर शुरू हो जाते हैं. इसी दौरान उत्तराखंड के रोशनाबाद जेल में रामलीला का मंचन हो रहा था. इस क्रम में दो कैदी रामलीला देखने गए, तभी उन्होंने पुताई के लिए रखी गई सीढ़ी को देखा. यह मौका पाकर दोनों कैदियों ने वहां से भाग गए.
बताया जा रहा है कि दोनों कैदी वानर का रोल निभा रहे थे. माता सीता की खोज का प्रसंग चल रहा था. मौका मिलते ही दोनों निर्माणाधीन हाई-सिक्योरिटी बैरक के पास पहुंचे. वहां रखी सीढ़ी के सहारे 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए.
कैदियों की गिनती के दौरान दोनों के फरार होने का पता चला. तो इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जब मौके पर पहुंचे जेल आईजी सहित डीएम और एसएसपी ने जेल का निरीक्षण किया तो पता चला कि रामलीला मंचन के दौरान जेल से दो कैदी फरार हो गए है. बता दें कि पंकज और रामकुमार नामक कैदी फरार है. वे दोनों उत्तर प्रदेश के गोंड़ा का रहने वाले है. अब जेल प्रशासन दोनों ही कैदियों को खोजने की कोशिश में जुट गए है.