न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः दुमका जिले में अवैध कोयला कारोबारी अभी भी धड़ल्ले से अवैध तरीके से अपना कारोबार करने में जुटे है. दरअसल, आज शाम करीब 6 बजे के आसपास अवैध कोयला से लदा दो ट्रक पकड़े गए है. वहीं जब ट्रक ड्राइवरों से गाड़ी का चालान मांगा गया तो वे उसे दिखाने में भी असमर्थ रहे. इससे यह साफ होता है कि इस क्षेत्र में अभी भी धड़ल्ले से अवैध कोयला का परिवहन लगातार जारी हैं.
बता दें, यह पूरा मामला जिला के नाला विधानसभा क्षेत्र के चकनायापड़ा पंचायत के पास नायापाडा बजरंगबली मंदिर के पास का है जहां कोयला से लदे दो ट्रकों को बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. इस दौरान उन्होंने ट्रक के ड्राइवरों से गाड़ी का चालान दिखाने को कहा मगर ट्रक के ड्राइवर चालान दिखाने में असमर्थ रहें.