Saturday, Mar 15 2025 | Time 03:04 Hrs(IST)
देश-विदेश


UGC Fee Refund Policy: फीस नहीं लौटाने पर रद्द हो सकती है कॉलेज की मान्यता, जानिए क्या हैं UGC की नई पॉलिसी

UGC Fee Refund Policy: फीस नहीं लौटाने पर रद्द हो सकती है कॉलेज की मान्यता, जानिए क्या हैं UGC की नई पॉलिसी

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने ने छात्रों व अभिभावकों की शिकायतों के बाद फीस रिफंड को लेकर बार कई सख्त कदम उठाए हैं. फीस रिफंड को लेकर UGC ने नई पॉलिसी बनाई है.जानकारी के अनुसार समय रहते अगर किसी भी छात्र की फीस कॉलेज की ओर से नहीं लौटाई जाती है तो कॉलेज की मान्यता भी रद्द की जा सकती है. साथ ही कॉलेज के अनुदान रोकने से लेकर डिफॉल्टर लिस्ट तक में डालने का प्रावधान किया गया है. 

 

UGC ने जारी किया नोटिस 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सचिव मनीष जोशी ने इसको लेकर एक नोटिस भी जारी किया है. नोटिस में नई पॉलिसी की जानकारी, नियमों और कायदे कानून का जिक्र किया गया है. इसमें इस बात का भी जिक्र है कि किस स्थिति में कॉलेज की मान्यता रद्द की जा सकती है. ये नियम UGC अंतर्गत आने वाले सभी इंजीनियरिंग, मेडिकल समेत अन्य कॉलेजों पर लागू होगा.

 

नई पॉलिसी में क्या है ?

यूजीसी ने कॉलेज प्रशासन पर छात्रों के फीस नहीं लौटाने की स्थिति में कड़ा फ्रेम वर्क तैयार किया है. इस फ्रेम वर्क के अनुसार ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराने की मंजूरी वापस लेने, स्वायत्त संस्थान का दर्जा वापस लेने से लेकर उनका नाम डिफाल्टर सूची में डालकर सार्वजनिक करने तक का प्रावधान किया गया है. इसके लिए छात्रों या उनके अभिभावकों को नियमों के दायरे में आवेदन करना होगा. इसके लिए एक समय सीमा तय की गई है. समय रहते आवेदन करने पर ही रकम की वापसी हो पाएगी. 

 

किस स्थिति में होगा फीस रिफंड?

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को शिकायत मिली थी कि हाईयर एजेकुशन सिस्टम में कई बार ऐसा पाया गया है कि किसी कारणों में यदि कोई छात्र कॉलेज से अपना नाम वापस ले लेता है तो उसे नियमों के दायरे के मुताबिक कॉलेज से फीस वापस नहीं मिलता है. ऐसे शिकायत छात्रों और अभिभावकों के तरफ से लगातार की जा रही थी. 

 

कितना होगा रिफंड?

UGC की नोटिस के अनुसार दाखिला प्रवेश की अंतिम तिथि अधिसूचित होने से 15 दिन या इससे पहले सीट छोड़ने पर 100 फीसदी फीस की वापस की जाएगी. दाखिला प्रवेश की अंतिम तिथि अधिसूचित होने से 15 दिन से कम समय में सीट छोड़ने पर 90 फीसदी फीस वापस होगी. दाखिला प्रवेश की अंतिम तिथि अधिसूचित होने के बाद के 15 दिन पर सीट छोड़ने से 80 फीसदी वापस की जाएगी. वहीं 15 से 30 दिन के बीच सीट छोड़ने पर 50 फीसदी फीस वापस मिलेगी. दाखिले के 30 दिन बीत जाने के बाद कोई फीस वापस नहीं की जाएगी. 

 


 

 
अधिक खबरें
इस गांव में निभाई जाती है ये अनोखी परंपरा, दामाद को ढूंढकर गधे पर बैठाते है लोग, जानें क्या है कारण
मार्च 14, 2025 | 14 Mar 2025 | 5:34 AM

महाराष्ट्र के बीड जिले के केज तालुका के विदा गांव में हर साल एक ऐसी परंपरा निभाई जाती है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आमतौर पर दामाद का स्वागत बड़े प्यार और इज्जत के साथ किया जाता है, लेकिन यहां का तरीका है बिल्कुल अलग है. धूलि वंदना के दिन नए दामाद को गधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने का यह अनोखा रिवाज पिछले 90 सालों से चला आ रहा है. ऐसा क्या खास है इस परंपरा में, जो इसे बनाता है एक महापर्व?

IPL 2025 का बजा बिगुल, , पांच टीमों को मिले नए कप्तान, जानें किस टीम का कौन है कप्तान
मार्च 14, 2025 | 14 Mar 2025 | 4:46 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का इंतजार अब खत्म हो चुका है, और सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमों के नए कप्तान होंगे, जिनके नेतृत्व में वे इस सीजन में संघर्ष करेंगी. आईपीएल के नए कप्तानों की लिस्ट अब पूरी तरह से कंफर्म हो चुकी है.

क्या आप भी होली के जिद्दी रंग से है परेशान? किचन में रखी इन चीजों से तुरंत छूट जाएगा सारा रंग
मार्च 14, 2025 | 14 Mar 2025 | 4:26 PM

देशभर में सभी लोग होली का त्यौहार माना रहे है. खूब अबीर और गुलाल उड़ रहे है. ऐसे में कई लोगों के चेहरे पर रंग लग रहे है. होली खलते वक़्त तो यह रंग काफी अच्छे लगते है. लेकिन जैसे ही बात आती है इन रंगों को अपने चेहरे से हटाने की तो कई लोग इसे परेशान हो जाते है. वह काफी मेहनत और मशक्कत करते है इन रंगों को छुड़ाने के लिए. को लोग इससे परेशान होकर गुस्सा हो जाते है. लेकिन अब गुस्सा होने की जरूरत नहीं है. हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले है जीसे आप इन रंगों को आसानी से अपने चेहरे से छुड़ा सकते हैं. आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.

Bihar Politics: अब बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे नीतीश कुमार ! कौन होगा CM पद का दावेदार ?
मार्च 14, 2025 | 14 Mar 2025 | 3:53 PM

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने हाल ही में अपने यहां होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी होली नवंबर में होगी, जब बिहार में एनडीए एक बड़ी बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार बनेगी. इससे पहले, बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के कार्यक्रम में कहा था कि बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री ही अटल जी के सपने को पूरा करेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इंडिया टुडे समूह के एजेंडा कार्यक्रम में कहा था कि बिहार में मुख्यमंत्री का चुनाव बाद में होगा. इन तीनों बयानों का मतलब यह निकलता है कि अगर बिहार में एनडीए जीतता है तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.

क्या आपको भी नींद आने में होती है दिक्कत? इन फूड्स से मिलेगी राहत
मार्च 14, 2025 | 14 Mar 2025 | 12:10 PM

शारीरिक और मानसिक रिकवरी के लिए अच्छी नींद जरुरी है. हालांकि नींद की गड़बड़ी से नींद की क्वालिटी में गिरावट आ सकती है. जिसके कारण सेहत से जुड़ीं कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसी बहुत सी चीजें है जो नींद को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है. ऐसी बहुत सी चीजें है जो नींद को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है. इन सभी चीजों को अपने डाइट में शामिल करने से आपका पेट भी सही रहता है.