न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने में लड़का और लड़की के बीच कोई अंतर नहीं किया जाता है. लेकी आज भी इस नए जमाने में कुछ लोग ऐसे है, जो इंसान के रूप में दानव है. कुछ लोगो ऐसे है जो रिश्ते नाते की कोई कद्र ही नहीं करते है. वह अपनी गंदी चाहतों को पूरा करने के लिए कुछ भी कर लेते है. ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक चाह ने अपनी ही भतीजी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे सुनने के बाद आपका खून खौलने लगेगा. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
बेंगलुरु में एक युवती को उसके अपने ही परिजनों ने ब्लैकमेल किया है. मामला इस हद तक आ गया कि उस युवती ने अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुरुवार 16 जनवरी को बताया कि एक होटल के कमरे में उस युवती ने आत्महत्या कर ली. वह पेशे से इंजीनियर थी. वह अपने ही चाचा और चाची के दौरान ब्लैकमेल हो रही थी. इसी कारण से वह काफी परेशान हो गई थी. पुलिस के अनुसार, मृत युवती को उसके चाचा और चाची उसके निजी तस्वीरों के सहारे ब्लैकमेल कर रहे थे. इस कारण से वह काफी परेशान थी.
इस घटना के मुख्य आरोपी मृत युवती के चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, युवती ने खुद को कुंदनहल्ली मेट्रो स्टेशन के पास स्थित राधा होटल में आग लगा ली थी. यह घटना रविवार 12 जनवरी की है. यह भी जानकारी मिली है कि युवती के चाचा ने उसे उस होटल में मिलने बुलाया था.