झारखंड » सरायकेलाPosted at: जनवरी 18, 2025 अनियंत्रित बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की हालत गंभीर
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक सालुकडीह सड़क पर शनिवार को अनियंत्रित बाइक सवार केनाल के अंदर जा गिरा, जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद राहगीरों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से माधुरी नर्सिंग होम ले जाकर भर्ती कराया, जहां दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. घटना कि सुचना पर ईचागढ़ पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. थाना के एस आई गुलशन भगत ने बताया कि झाड़ूवा निवासी अमित तांती एवं आदारडीह निवासी विष्णु तांती बाइक पर सवार होकर सालुकडीह की ओर से मिलन चौक आने के क्रम में अनियंत्रित होकर केनाल के अंदर गीर गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों का स्थिति गंभीर है. बाइक को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है.