न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर रांची पुलिस लगातार अवैध कारोबार और नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है ताकि निष्पक्ष तरीके से विधानसभा चुनाव को जिले में संपन्न कराया जा सके इसे लेकर विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है इसी कड़ी में रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में कचहरी चौक के पास छापेमारी करते हुए जुआ के अड्डे का भंडाफोड़ किया गया है.
जानकारी के अनुसार रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तमाशा बार एंड रेस्टोरेंट होटल में पुलिस ने देर रात छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान तमाशा बार एंड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से जुआ का अड्डा भी चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. इन पर आरोप है कि ये अवैध रूप से जुआ का संचालन कर रहे थे. साथ ही तेज आवाज में डिस्को भी चला रहा था इस वजह से नियमों का उल्लंघन और जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है
पुलिस ने ये कार्रवाई कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में गुप्त सुचना मिलने के बाद की है. इस छापेमारी में दो लाख कैश सहित अन्य समान बरामद होने की भी सुचना है.