Monday, Apr 7 2025 | Time 02:57 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Election 2024: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने सारठ से भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में किया जनसभा

Jharkhand Election 2024: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने सारठ से भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में किया जनसभा

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान आज यानी 5 नवंबर को झारखंड के चुनावी रण में हुंकार भरा. केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज तेतुलबंधा मैदान में सारठ से भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. मौके पर शिवराज सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड की खनिज सम्पदा को लूटने का काम किया है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर हैं. यहां महिलाओ की अस्मिता सुरक्षित नही है. उन्होने कहा कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनेगी.

 

इसके बाद वे दुमका जिले के आसनसोल से मुरहाबहाल मोतीपुर मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री देवघर जिले के मधुपुर स्थित करौन स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

 


बता दें कि झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. पहले चरण के चुनाव 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 नवंबर को होंगे. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए झारखंड में स्टार प्रचारकों के आने का क्रम शुरू हो गया है. वहीं इससे पहले अमित शाह और पीएम मोदी ने भी जनसभाओं को संबोधित किया.


 

 


 

 
अधिक खबरें
251 पवित्र ध्वज लेकर निकली श्री सनातन महापंचायत की शोभायात्रा
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 9:15 PM

श्री सनातन महापंचायत की मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा के नेतृत्व में 251 पवित्र ध्वज और हजारों राम भक्तों का जत्था पूजा अर्चना कर तपोवन मंदिर के लिए रवाना हुआ. यह शोभायात्रा बाजरा अखाड़ा और पंडरा अखाड़ा से होते हुए राम भक्तों ने ताशे की धुन पर जय श्री राम के जयकारों के साथ यात्रा की. रास्ते में विभिन्न सेवा शिविरों द्वारा राम भक्तों का अभिनंदन और स्वागत किया गया. सभी सेवा शिविरों और संस्थाओं को राम भक्तों की सेवा में लगे हुए हर व्यक्ति का धन्यवाद दिया गया.

हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बरामद की शराब की 24 बोतलें, आरोपी गिरफ्तार
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 7:25 PM

स्टेशनों और ट्रेनों में शराब की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत लगातार अभियान जारी है. उसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम रांची द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्य 2 में संदिग्ध तरीके से पिट्ठू बैग से 29 बोतल बियर और शराब बरामद की. आरोपी का नाम प्रेममनी कुमार, जो बिहार शरीफ, नालंदा का रहने वाला है. उसने यह भी बताया कि उसने ये शराब हटिया से खरीदीं और उन्हें बिहार में बेचने जा रहा था शराब का मूल्य करीब 14,500 रुपये. आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बाद आरोपी को रांची के उत्पाद शुल्क विभाग के हवाले किया गया.

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, तीन नक्सल बंकर ध्वस्त, 5 किलो का IED बरामद
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 7:15 PM

आज 06 अप्रैल 2025 को जराईकेला थाना के वनग्राम बाबुडेरा के आस-पास जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की. नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए पूर्व में लगाए गए 1 IED (Improvised Explosive Device) को बरामद किया गया. बम निरोधक दस्ता के माध्यम से इसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया. इसके साथ ही, सुरक्षा बलों ने तीन नक्सल बंकर/डम्प भी ध्वस्त किए, जिनसे विभिन्न दैनिक उपयोग की सामग्रियों और अन्य सामग्री का जखीरा बरामद किया गया.

पाकुड़ में रामनवमी जुलूस पर रोक लगाना राज्य सरकार की हिन्दू-विरोधी मानसिकता: चंपाई सोरेन
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 5:31 PM

पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. सोशल मीडिया में पोस्ट कर चंपाई सोरेन ने कहा कि पाकुड़ में प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के रामनवमी जुलूस पर रोक लगाना राज्य सरकार की हिन्दू-विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. हिन्दू / मूलवासी समाज वैसे भी शांतिप्रिय होता है, लेकिन अगर सरकार को लगता है कि वे रामनवमी शोभायात्रा को सुरक्षा तक नहीं दे सकते, तो फिर क्या कहें?

Weather Update: झारखंड के इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 3:50 PM

मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम चेतावनी करते हुए पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा जिले में येलो अलर्ट जारी किया है.पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. मौसम केंद्र रांची (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाए एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.