झारखंडPosted at: सितम्बर 24, 2024 केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का झारखंड दौरा, जनसभाओं को करेगे संबोधित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिह चौहान 24 सितंबर यानि आज को झारखंड के दौरे पर रहेंगे. वह आज सुबह दिल्ली से विशेष विमान के द्वारा देवघर के लिए रवाना होंगे. इस दौरे के दौरान मंत्री गोड्डा और बोकारो में आयोजित "परिवर्तन महासभा" कार्यक्रम में हिस्सा लेगे.
चौहान गोड्डा के गांधी मैदान और बोकारो के एचएससीएल मैदान में आयोजित विशाल जनसभाओं को सबोधित करेंगे. इन सभाओं के माध्यम से वे राज्य में चल रहे विकास कार्यों और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता को देंगे. इस दौरे को लेकर दोनों जिलों में तैयारियां जोरों पर हैं. जनता से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही हैं.