Tuesday, Sep 17 2024 | Time 01:35 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


रिम्स में आज 310 बेड के आश्रय गृह का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर

रिम्स में आज 310 बेड के आश्रय गृह का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर

न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः राजधानी रांची के रिम्स में पावर ग्रिड द्वारा तैयार 310 बेड के आश्रय गृह का आज उद्घाटन होगा. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Union Energy Minister Manohar Lal Khattar) शामिल होंगे जो 310 बेड के आश्रय गृह (shelter home) का शाम साढ़े पांच बजे उद्घाटन करेंगे. इसके बाद ऊर्जा मंत्री आश्रय भवन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान अतिथि के रुप में उनके साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ (Union Minister of State for Defence) और प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (health minister banna gupta) भी मौजूद रहेंगे. बता दें, यह बिल्डिंग उद्घाटन (Inauguration) के साथ ही रिम्स को हैंडओवर कर दी जाएगी. इसके बाद इस आश्रय गृह का संचालन कौन और कैसे किया जाना है इसका निर्णय रिम्स को लेना है. 

 


 

हालांकि रिम्स (Ranchi Rims) के सामने अभी दोनों विकल्प है कि आश्रय गृह का संचालन आउटसोर्सिंग से हो यह वह खुद इस आश्रय भवन (shelter home) का संचालन करेगा. रिम्स को शुल्क का निर्धारण भी करना है साथ ही भवन के रख-रखाव के लिए प्रति बेड का शुल्क 50 रुपए निर्धारित किए जा सकते हैं. आपको बता दें, भवन निर्माण का कार्य साल 2019 में शुरू किया गया था जिसे 14 महीने के अंदर तैयार करे रिम्स को हैंडओवर करना था लेकिन भवन निर्माण का कार्य महामारी कोरोना (Covid) की वजह से 2 सालों तक प्रभावित रहा. आश्रय भवन डेंटल कॉलेज के पीछे की तरफ बनाया गया है. भवन में मरीजों के परिजनों को सस्ती दर पर भोजन देने के लिए रसोई घर का निर्माण भी कराया गया है. बता दें, यह 5 मंजिला इमारत है. और इसके एक कमरे में कम से कम 6 बेड आराम से लगाए जा सकते हैं. 

अधिक खबरें
सतनदिया नदी उफान पर, थाना प्रभारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 5:18 AM

गारू प्रखंड स्थित सतनदिया नदी में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सतनदिया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इसके कारण नदी में तेज धारा उत्पन्न हो गई है, जिससे इलाके में खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है.

20 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से करेंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 9:28 AM

गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को भोगनाडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंगा तट की पावन धरती पर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं.

HC ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर जाहिर की चिंता, कहा- सभी स्कूली बसों में महिला शिक्षक या वार्डन रहे
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 1:21 AM

झारखंड हाईकोर्ट ने गृह सचिव, महिला बाल विकास सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, रांची उपायुक्त, रांची एसएसपी एवं नगर निगम के आयुक्त को तलब किया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान के निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान नामकुम, रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर एवं परामर्शी डॉ निर्मल कुमार ने मुलाकात की।

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा के द्वारा बिरहोर बस्ती में बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 PM

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा द्वारा एनटीपीसी के सहयोग से बिरहोर बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम समुदाय के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. पैसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के चेहरे पर एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला.