न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को झारखंड में कांग्रेस-झामुमो गठबंधन पर तीखा हमला किया और कहा कि दोनों पार्टियां झूठ बोलने की मशीन बन गई हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा हेमंत सोरेन सरकार की पोल खोलेगी. शिवराज ने कहा, "कांग्रेस और झामुमो झूठ बोलने की मशीन बन गए हैं. वे हर दिन झूठ बोलते हैं कि उन्हें कम सीटों के बावजूद सफलता मिली है. झारखंड में भी यही हुआ है. अगर हम लोकसभा के नतीजों को विधानसभा के नतीजों में बदलें तो हमने 81 में से 52 सीटें जीती हैं."
हेमंत सोरेन ने नहीं किया वादा पूरा
चौहान ने गठबंधन के पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर भी सवाल उठाए और पूछा कि उन्होंने क्या हासिल किया है. उन्होंने कहा कि झामुमो के घोषणापत्र में 144 वादे हैं और कांग्रेस के घोषणापत्र में 133 वादे हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन को चुनौती दी कि वे बताएं कि कितने वादे पूरे किए गए हैं. उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों को धोखा देने का आरोप लगाया. चौहान ने कहा कि वे जनता को झामुमो-कांग्रेस के अधूरे वादों के बारे में बताकर हेमंत सोरेन सरकार की पोल खोलेंगे.
भाजपा हेमंत सोरेन के झूठे वादों को जनता के सामने रखेगी
उन्होंने कहा, "इन वादों में युवाओं के लिए वादे भी शामिल हैं. सरकार बनने के दो साल के भीतर झारखंड के हजारों युवाओं को विभिन्न रिक्त सरकारी पदों पर नौकरी दी जाएगी. जब तक नौकरी नहीं मिलेगी, तब तक स्नातकों को 5000 रुपये और स्नातकोत्तरों को 7000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. हेमंत सोरेन ने एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया." उन्होंने सरकार पर महिलाओं को धोखा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महिलाओं से वादा किया गया था कि उन्हें 2000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. इसके अलावा किसानों से भी वादे किए गए, जिसमें किसान बैंक की स्थापना भी शामिल है. रघुबर दास के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री कृषि समृद्धि योजना के तहत 5000 रुपये दिए जाते थे, जिसे हेमंत सोरेन सरकार ने बंद कर दिया. केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि भाजपा हेमंत सोरेन के वादों को जनता के सामने रखेगी और सरकार को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह बनाएगी.