आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा में आयोजित दिशा की बैठक में योजनाओं की समीक्षा के बाद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर केंद्र प्रायोजित योजनाओं में अनदेखी का आरोप लगाया है. समाहरणालय सभागार में आज मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक हुई, जिसमें कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव और बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव समेत जिले के डीसी एसपी और अन्य आला अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में जिले में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसकी उनकी प्रगति रिपोर्ट देख मंत्री अन्नपूर्णा देवी नाराजगी जाहिर की.
बैठक के दौरान उन्होंने कई अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर उन्हें फटकार भी लगाई और योजना की प्रगति को लेकर दिशा निर्देश भी दिए. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. अंचल में सीओ की कार्यशैली के कारण लोगों का काम नहीं हो पा रहा है और लोग परेशान है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य की जनता का भला नहीं चाहती है बल्कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाना राज्य सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का कार्य आधार में लटका है. वहीं दूसरी तरफ विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि बैठक में जिन विषयों पर चर्चा होती है, उन विषयो पर प्रशासनिक जांच बैठा कर योजनाओं को आधार में लटका दिया जाता है और इसे लेकर वह कई बार विधानसभा में भी आवाज उठा चुकी है. नीरा यादव ने कहा कि राज्य के अधिकारी भ्रष्ट होने के साथ-साथ बेलगाम हो गए हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं.