झारखंडPosted at: नवम्बर 01, 2024 हजारीबाग में मुखिया की फैक्ट्री में अज्ञात अपराधियों ने लगायी आग
बोलेरो समेत 20 लाख की सामग्री जल कर राख
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग /डेस्क:- केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर पंचायत मुखिया दिनेश साव के मां अष्टभुजी ट्रेडर्स फैक्ट्री में अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दिया. आग जनी की घटना में फैक्ट्री में खड़ा बोलेरो जेएच 02 वी 3634, 100 कुर्सी, जेसीबी का रखा टायर, सोलर पम्प सेट मशीन समेत अन्य वस्तु जल कर राख हों गया. इस घटना में लगभग 20 लाख रूपए का नुकसान हुआ हैं. घटना गुरुवार रात्रि 9 बजे की हैं. घटना के संबंध मे मुखिया दिनेश साव ने बताया कि दीपावली की रात हमलोग लक्ष्मी पूजा में रामलीला कार्यक्रम देख रहे थें. इसी दौरान फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. पहुंचते ही फैक्ट्री में खड़े बोलेरो समेत अन्य सामाग्री में आग पूरी तरह से फैल गया था. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं फैक्ट्री में ही खड़े तीन जेसीबी मशीन, दो ड्राम डीजल, मोबिल को सुरक्षित निकाला गया. मुखिया दिनेश साव ने कहा की आपसी रंजिश के तहत फैक्ट्री में आग जनी की घटना को अंजाम दिया गया हैं. इस मामले में भुक्तभोगी ने थाने में आवेदन दे कर कार्रवाई करने की मांग कि हैं. घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.