झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 31, 2024 अज्ञात चोरों ने बंद स्कूल के खिड़की तोड़कर मध्याह्न भोजन के लिए रखे चावल, गैस सिलेंडर सहित बर्तन किया चोरी
बीस दिन में दूसरी बार हुआ चोरी,विद्यालय प्रबंधन समिति ने थाना में दिया आवेदन, जांच में जुटी पुलिस

मनीष मंडल/ न्यूज11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क : मध्य विद्यालय दुधीटांड बेंगाबाद में देर रात अज्ञात चोरों बंद स्कूल में खिड़की तोड़कर मध्याह्न भोजन के लिए रखें बारह बोरा चावल, पाँच गैस सिलेंडर, सैंतालिस पीस थाली, दो बाल्टी व एक ड्रम को चोरी कर फरार हो गया. इसकी भनक लोगों को आज सुबह के करीब नो बजे लगी जब रसोईया स्कूल के भंडार गृह पहुँची वह देखकर हैरान रह गई उन्होंने इसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन समिति व स्कूल के शिक्षकों को दिया सभी ने जाकर देखा तो पाया की भंडार गृह का खिड़की टूटा हुआ है और वहाँ पर रखा समान गायब है वहॉ पदस्थापित शिक्षक शाहिद अंजुम ने बताया कि इस मध्य विद्यालय दुधीटांड में आज बीस दिन में दूसरी बार चोरी की घटना घटी है बीस दिन पूर्व भी यहाँ चोरी हुआ था जिसको लेकर बेंगाबाद थाना में पूर्व में आवेदन दिया था देर रात फिर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसमें करीब छः क्विंटल चावल, पाँच गैस सिलेंडर,सैंतालिस स्टील की थाली, दो बाल्टी व एक ड्राम चोरी हुआ है उन्होंने बेंगाबाद थाना में आवेदन कर जाँच पड़ताल करने की माँग किया है इधर पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है.